नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में भड़की हिंसा में भाजपा के तीन नेताओ के नाम आने पर एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी ने इन तीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में हिंसा भड़काने के दोषी भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह सिलसिला दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ जब अनुराग ठाकुर ने कहा 'गोला मारो गद्दारों' को, जिसके बाद गोली चलाने की घटना और हिंसा भी हुई। हाल ही में कपिल मिश्रा ने पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों को धमकी दी थी। अगर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई होती तो शायद हिंसा नहीं फैलती।
गौरतलब है उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अबतक 38 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इन घटनाओं में करीब 250 लोग घायल हुए हैं। वहीं विपक्षी दल भाजपा के तीन नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकर और प्रवेश वर्मा पर भड़काऊ भाषण देने और हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!