न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर, (वीएनआई) भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सार्क समिट के दौरान आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में स्थिरता के लिए आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है और इसे हर रूप में खत्म करने की जरूरत है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस दौरान सार्क देशों के बीच आपसी सहयोग की बात करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सहयोग तभी सफल हो सकता है जब इससे लोगों की अपेक्षा की पूर्ति हो। विश्व काफी तेजी से एक दूसरे से जुड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। दक्षिण एशिया के विकास के रास्ते कई चुनौतियां हैं जिसे खत्म करने की जरूरत है। सार्क को जरूरत है कि वह उद्योग के उदारीकरण की दिशा में साउथ एशिया फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के तहत आगे बढ़े। सार्क को अपने वायदों पर आगे बढ़ना चाहिए अन्यथा इसके पिछड़ने का खतरा बरकरार है। उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी नीति के तहत भारत क्षेत्रीय सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और विकास और समृद्धि को उच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के फल को भी साउथ एशिया कम्युनिटी के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!