पटना, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भी बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रही अंदरूनी अनबन के बीच नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर भाजपा सांसद ने ट्वीट के जरिये तंज़ कसा है।
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,"कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुंदर फोटो आते??...अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं???" इफ्तार के मौके पर जिस तरह से नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी कई साल के बाद एक साथ नजर आए इससे भी कई तरह के सवाल उठने लगे। वहीं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस ट्वीट से जिस तरह तंज कसा है वो भी बेहद अहम है।
गौरतलब है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान भी शामिल हुए। साथ ही इफ्तार पार्टी में जीतनराम मांझी भी पहुंचे थे। वहीँ इस पहले लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद केंद्र की मोदी सरकार में जेडीयू की ओर से कोई भी मंत्री नहीं बना है। वहीं जेडीयू ने भी बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से किसी को शामिल नहीं किया। इन दो घटनाक्रम के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों गठबंधन दलों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!