ब्रसीलिया, 07 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच अभी तक इसकी गंभीरता को नकारते आ रहे ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राष्ट्रपति ने आज जानकारी देते हुए कि उनका चौथा टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने आगे कहा मैं ठीक हूं, नॉर्मल हूं। मैं यहां टहलने भी गया लेकिन मेडिकल सलाह की वजह से जा नहीं सकता। इससे पहले उन्होंने बताया था कि उनका टेस्ट हुआ है और एक्स-रे में उनके फेफड़े सही पाए गए हैं। वहीं इससे पहले मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद वह तीन बार टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे।
गौरतलब है बोलसोनारो अभी तक भीड़-भाड़ में समर्थकों के साथ घूमते रहे और और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जबकि देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं।