चंडीगढ़, 16 जनवरी, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में अकालियों द्वारा किए गए घोटालों से पर्दा उठाएगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह सदन में अकालियों के खिलाफ श्वेत पत्र पेश कर घोटालों का लेखा जोखा करेंगे। उन्होंने कहा कि ये श्वेत पत्र अकालियों द्वारा विवादास्पद बिजली खरीद समझौते से संबधित होंगे। गौरतलब है कि शिरोमणी अकाली दल और पंजाब की कांग्रेस सरकार के बीच बिजली खरीद समझौता हमेशा से विवाद का विषय बना रहा है।
No comments found. Be a first comment here!