नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर देश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तीखा हमला करते हुए कई सवाल पूछे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से साल 2010 से 2013 के बीच भारत में 600 चीनी घुसपैठों पर स्पष्टीकरण मांगा है। हां, वहां पर घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन ने किसी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया था और किसी तरह की झड़प में किसी भारतीय सैनिकों की जान नहीं गई थी। अब जेपी नड्डा बताएं कि 2015 से अब तक चीन की ओर से 2264 घुसपैठों पर क्या वो मौजूदा पीएम से सवाल करेंगे। मुझे पता है कि वो ये हिम्मत नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन को लेकर सवाल किए जाने पर आलोचना की थी, जिसपर चिदंबरम ने अब नड्डा पर पलटवार किया है।