नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और एनआरसी पर बवाल के बीच सरकार को घेरते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर पुलिस की हिंसा पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने 2010 में कांग्रेस के एक विडियो को बीजेपी द्वारा जारी करने पर ट्वीट कर लिखा, 'मैं खुश हूं कि 2010 में कांग्रेस के एनपीआर लॉन्च करने के विडियो को बीजेपी ने शेयर किया है। कृपया उस विडियो को आप सब ध्यान से सुनें। हम देश के सामान्य नागरिकों की बात कर रहे हैं। देश में रहने वाले निवासियों पर हमारा जोर है और इसमें कहीं भी नागरिकता का जिक्र नहीं किया गया है। सभी सामान्य नागरिकों को इसमें शामिल किया गया है जाति, धर्म, जन्म आदि पर बिना किसी भेदभाव के। एनपीआर सिर्फ 2011 जनगणना की तैयारी भर थी। उसमें एनआरसी का कोई जिक्र नहीं था।
उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का अजेंडा बहुत घातक है और इसलिए सरकार ने कल इसे मंजूरी दी है। यह एनपीआर अपने मूल रूप में बहुत खतरनाक और 2010 के एनपीआर तत्व और संदर्भ दोनों के लिहाज से बहुत अलग है। उन्होंने आगे कहा संविधान से मिली शांतिपूर्ण ढंग से एकत्रित होकर प्रदर्शन करनेवालों का अधिकार हमेशा सुरक्षित रहे। पुलिस को ऐसा लगता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी कानून व्यवस्था के लिए रेप, मर्डर और लिचिंग से भी अधिक खतरनाक हैं।
No comments found. Be a first comment here!