हैदराबाद, 29 मार्च, (वीएनआई) आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 9 बागी कार्यकर्ताओं पार्टी से निकल दिया है और इनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है।
तेलगु देशम पार्टी ने इन सभी बागी कार्यकर्ताओं की सदस्यता इसलिए रद्द कर दी क्योंकि, पार्टी की ओर से टिकट ना मिलने के बाद इन लोगों ने अपने अपने नमाकंन दाखिल कर दिए थे। गौरतलब है जिन नौ लोगों को पार्टी ने बर्खास्त किया है उनमें केपीआरके फणीश्वरी, के श्रीनिवास राव, कांतामनेनी रवि शंकर, एम माधव रेड्डी, बोम्मनचेरुवु श्रीरामुलु, एन विजया ज्योति, ए राजा गोपाल रेड्डी, सर्व श्रीनिवासराव, एन विश्वनाधा रेड्डी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओऱ नरसीपटनम के पूर्व विधायक मुतयाला पापा अपने पति और सर्मथकों के साथ टीडीपी में शामिल हो गईं। गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!