नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को सीबीआई ने गुरुवार रात 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एक जानकारी के अनुसार रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में दर्ज है। वहीँ अधिकारियों ने बताया कि गोपाल कृष्ण माधव को देर रात एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया, जब वह जीएसटी के एक मामले में 2 लाख रुपये से अधिक रिश्वत ले रहे थे। माधव को तुरंत सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले यह गिरफ्तारी हुई है।
No comments found. Be a first comment here!