लखनऊ, 06 जुलाई, (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है। लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश सिंह ने गत 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धमकाने के मामले में मुलायम को जांच में सहयोग देने को कहा है।
लखनऊ जिला न्यायलय ने आदेश दिया है कि 20 दिनों के अंदर मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना लिया जाए। न्यायलय ने कहा कि अगर मुलायम सिंह अपनी आवाज का नमूना देने में सहयोग नहीं करते तो यह माना जाएगा कि टेप में कैद आवाज उनकी है। न्यायलय ने मुलायम सिंह यादव से कार्रवाई में सहयोग करने को कहा है। गौरतलब है मुलायम सिंह यादव पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकाने का आरोप लगा था। आईपीएस अमिताभ ठाकुर के अनुसार यह धमकी उन्हें 10 जुलाई 2015 को मोबाइल पर दी गई थी। इस मामले में एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने 14 फरवरी 2018 को सीओ बाजारखाला के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया था किन्तु लेकिन मुलायम सिंह के सहयोग ने करने की वजह से अब तक आवाज़ के नमूने नहीं लिए जा सके। जिस पर अब न्यायलय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुलायम सिंह को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!