चंडीगढ़, 27 जुलाई, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले के मामले में बरी हो गए हैं। मोहाली की विजिलेंस अदालत ने इस मामले में 17 अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश थी और उनकी छवि को खराब करने के लिए गलत आरोप लगाए गए थे। 19 जुलाई को ही कैंसिलेशन रिपोर्ट मंजूर हो गई थी और अब सच सबके सामने आ गया है। उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार किया। गौरतलब है कि बतौर गृह मंत्री वो विजिलेंस ब्यूरो के हेड भी हैं।
गौरतलब है यह मामला साल 2008 में विजिलेंस टीम द्वारा दर्ज किया गया था। पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा सरकार के विजिलेंस द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कुल 18 आरोपियों के खिलाफ अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 32 एकड़ जमीन के घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था। इस केस में सभी आरोपियों के खिलाफ रीवैनशन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!