नई दिल्ली, 04 सितंबर, (वीएनआई) भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में खली पड़ी विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसमे भवानीपुर सीट सबसे एहम है, इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार होंगी।
निर्वाचन आयोग ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 30 सितंबर को कराने का फैसला किया है। वहीं सीसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर और उड़ीसा की पिपली विधानसभा में भी मतदान होगा। नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।
गौरतलब है गौरतलब है पश्चिम बंगाल के हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गईं थीं। लेकिन विधानसभा चुनाव में टीएमसी को बहुत बड़ा बहुमत मिला जिसके आधार पर बंगाल में फिर से टीएमसी की सरकार बन गई और ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनी। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 6 माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य है, इसलिए ममता बनर्जी को उपचुनाव जीतना होगा।
No comments found. Be a first comment here!