जेनेवा, 3 जुलाई, (वीएनआई) दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट जबरदस्त मचे कोहराम के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने एक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के बेहद खतरनाक दौर में है।
डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने बीते शुक्रवार को कहा, भारत में मिला डेल्टा वेरिएंट अभी भी तेजी से विकसित हो रहा है और कई देशों में एक बड़े संकट के तौर पर उभर रहा है। मैं पहले ही दुनियाभर के नेताओं से ये अपील कर चुका हूं कि अगले साल इस समय तक हर देश में 70 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लगना सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण ही इस महामारी को रोकने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। कोरोना टीके की 3 बिलियन से भी ज्यादा खुराक पहले ही वैश्विक स्तर पर बांटी जा चुकी हैं। अब कुछ देशों को सामूहिक शक्ति के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आना चाहिए और वो ये सुनिश्चित करें कि वैक्सीन शेयर की जाए।
गौरतलब है अभी तक के आंकड़ों के अनुसार करीब 100 देशों में डेल्टा वेरिएंट संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना महामारी की भयानक दूसरी लहर के पीछे यही वेरिएंट जिम्मेदार था।
No comments found. Be a first comment here!