लखनऊ, 22 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज उत्तरप्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
बीएसपी ने नगीना सीट से गिरीश चंद्र को मैदान में उतारा गया है। पहले चर्चा थी कि मायावती नगीना से चुनाव लड़ेंगी लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं गौतमबुद्धनगर सीट से सतबीर नागर को टिकट दिया गया है। जो बीजेपी के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ मैदान में होंगे। इनके अलावा बीएसपी ने सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, बुलंदशहर की सुरक्षित सीट से योगश वर्मा, अलीगढ़ से अजित बालियान, आगरा सुरक्षित सीट से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रुचि वीरा को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीएसपी 38 , एसपी 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
No comments found. Be a first comment here!