नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मॉब लिंचिंग भयानक बीमारी है, जिसे खत्म करने के लिए देशव्यापी कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के चलते देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। इसकी जद में अब केवल दलित, आदिवासी और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग भी आ रहे हैं और पुलिस भी इसका शिकार बन रही है।
मायावती ने आगे कहा कि उन्मादी और भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं से सामाजिक तनाव काफी बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केन्द्र को गम्भीर होकर मॉब लिंचिंग पर अलग से देशव्यापी कानून अब तक जरूर बना लेना चाहिये था लेकिन लोकपाल की तरह मॉब लिंचिंग के मामले में भी केन्द्र उदासीन है और कमजोर इच्छाशक्ति वाली सरकार साबित हो रही है। ऐसे में यूपी विधि आयोग की पहल स्वागत योग्य है। इसके मसौदे के रूप में आयोग ने उत्तर प्रदेश काम्बैटिंग ऑफ मॉब लिंचिंग विधेयक, 2019' राज्य सरकार को सौंप कर दोषियों को उम्र कैद की सजा तय किए जाने की सिफारिश की है।
No comments found. Be a first comment here!