नई दिल्ली, 8 जनवरी, (वीएनआई) मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज तारीखों की ऐलान किया। वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी।
चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि 10 फरवरी से मतदान का दौर शुरू होगा और 10 मार्च को मतगणना के साथ चुनाव खत्म होगा। वहीं चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कई तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। साथ ही प्रचार के दौरान कई चीजें बैन करते हुए आयोग ने कहा, 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। आयोग ने आगे कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना और सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी वैक्सीन डोज लगाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में सर्विस मतदाता को मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं।
No comments found. Be a first comment here!