लखनऊ, 20 मार्च, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। मायावती ने कहा कि, अभी हमारे गठबंधन की स्थिति अच्छी है, फिलहाल लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगी। मायावती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद कोई स्थिति बनती है तो वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हूं और जीत भी सकती हूं। उन्होंने कहा कि बसपा के आंदोलन के खिलाफ विरोधी कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मायावती ने कहा कि, मेरे जीतने से ज्यादा जरूरी, हमारे गठबंधन का जीतना है। उन्होंने कहा कि, कभी कभी पार्टी के हित में ऐसे कठिन फैसल लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा मुझे भरोसा है कि, मेरी पार्टी के लोग मेरे द्वारा लिए गए फैसले को जरूर समझेंगे। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल यूपी की 80 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!