नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) देश में प्याज के आसमान छू रहे दामों को देखते हुए मोदी सरकर ने तत्काल प्रभाव से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा, सभी किस्म के प्याज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, प्याज की निर्यात नीति को अगले आदेशों तक मुफ्त में संशोधित किया गया है। इसके बाद सरकार ने फैसला किया कि प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है दिल्ली और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा मूल्य 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
No comments found. Be a first comment here!