दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्ट की लाइफलाइन माने जाने वाले दिल्ली मेट्रो में सफर अब महंगा होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने करीब 8 साल बाद सोमवार को किराया बढ़ाने पर मुहर लगा दी। इससे न्यूनतम किराया 25 पर्सेंट, जबकि अधिकतम किराया 66 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। संशोधित किराए बुधवार से लागू होंगे। बता दें कि 2002 में दिल्ली मेट्रो के शुरू होने के बाद से अब तक चार बार किराए में बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इस बार यात्रियों को कुछ राहत देने की भी कोशिश की गई है।
कितनी छूट मिलेगी
रविवार और नैशनल हॉलिडे (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर) को किरायों में कुछ छूट मिलेगी। सितंबर तक इन दिनों पर यात्रा किराया न्यूनतम 10 से अधिकतम 40 रुपये के बीच होगा। छुट्टियों के दिन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, किराए में दी जाने वाली इस छूट में एक अक्टूबर से संशोधन होंगे। वहीं, पूरे दिन नॉन पीक आवर्स में सफर करने वालों को भी 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। नॉन पीक आवर्स में जो दस पर्सेंट की छूट मिलेगी, वो सुबह छह से आठ बजे, दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे और रात नौ बजे के बाद के समय में मिलेगी। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह छूट मौजूदा दस प्रतिशत के छूट के अलावा होगी। यानी नॉन पीक आवर्स में स्मार्टकार्ड से सफर करने वालों को कुल 20 पर्सेंट की छूट मिलेगी।
किस तरह से बढ़ेगा किराया
यह बढ़ोतरी दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए किराया कल (बुधवार) से बढ़ेगा जबकि दूसरे चरण की बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से होगी। न्यूनतम किराया 25 फीसदी बढ़ा है, जो अब 8 रुपये के बजाय 10 रुपये होगा। न्यूनतम किराया 25 पर्सेंट, जबकि अधिकतम किराए में 66 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। यह अब 30 के बजाय 50 रुपये होगा। अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट लाइन पर किराए में कोई बदलाव नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!