नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुानव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर 16 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल को टिकट दिया।
बहुजन समाज पार्टी की प्रेस रिलीज मे कहा गया है कि बसपा व सपा के गठबंधन के तहत तय की गई सीटों के अपने कोटे से पार्टी 16 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। इसमे कई अहम सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमे मुख्य रूप से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बस्ती शामिल हैं।
बसपा ने सुल्तानपुर से चन्द्रभद्र सिंह, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से आफताब आलम, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, संत कबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, देवरिया से बिनोद कुमार जायसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोसी से अतुल सहाय, सलेमपुर से आरएस कुशवाहा, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछलीशहर से टी राम, गाजीपुर से आफजाल अंसारी, भदोही से रंगनाथ मिश्रा को पार्टी ने टिकट दिया है।
No comments found. Be a first comment here!