बेंगलुरु, 29 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे के बीच आखिरकार भाजपा की येदियुरप्पा सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। वहीं इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की भी मांग नहीं की।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वो हर मिनट राज्य के विकास के लिए काम करेंगे, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ बदले की राजनीति के साथ काम नहीं करता हूं इसलिए अब भी नहीं करूंगा, हमारी सरकार किसानों के लिए काम करना चाहती है, इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करें।
गौरतलब है कि अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है, जिसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। वहीं विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के बाद भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म कीजिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!