नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के मामलों से परेशान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके विस्तार को देखते हुए आज इसे महामारी मान लिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने बताया कि डब्ल्यूएचओ का जनादेश सार्वजनिक स्वास्थ्य है। covid-19 जैसी महामारी के सोशल और इकोनॉमिक परिणामों को कम करने के लिए हम सभी क्षेत्रों के पार्टनर्स के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। गौरतलब है चीन, इटली और भारत सहित दुनिया के लगभग 70 देशों में पानी पकड़ बना चुके इस वायरस की अभीतक दवाई नहीं खोजी जा सकी है।
No comments found. Be a first comment here!