बेंगलुरु, 10 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में 14 विधायकों के इस्तीफे के बाद गरमाई सियासत के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा आज दोपहर तीन बजे विधानसभा स्पीकर और कर्नाटक के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।
येदुरप्पा ने कहा, हम दोपहर तीन बजे विधानसभा स्पीकर से मिलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक डीके शिवकुमार द्वारा विधायकों के इस्तीफे फाड़ने के मामले की निंदा नहीं की है। इस्तीफा फाड़ना एक 'अपराध' है जिसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, '12 जुलाई को विधानसभा सत्र शुरू होगा, लेकिन उनके पास संख्या नहीं है, ये गैरकानूनी सत्र होगा, अभी बहुत देर नहीं हुई है, कुमारस्वामी इस्तीफा दें और बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दें।
गौरतलब है बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल को देखते हुए भाजपा ने एक्शन में आते हुए सीएम एचडी कुमारस्वामी पर इस्तीफे देने का दबाव बना रही है। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आज कर्नाटक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
No comments found. Be a first comment here!