चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर राज्य में सियासी हलचल शुरू हो गई है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। हुड्डा ने सभी पार्टियों को बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी पार्टियों को साथ आने के सलाह दी है और हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना जनादेश दिया है।
गौरतलब है हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव आने के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस का कब्जा रहा। भाजपा के खाते में 40 सीटें आई तो कांग्रेस को 30 सीटें मिली। ऐसे में हरियाणा में सरकार की चाबी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को हाथ में है। ऐसे में अब जोड़ तोड़ का खेल भी शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी ने कहा कि 7 निर्दलीय विधायक उनके संपर्क में हैं।
No comments found. Be a first comment here!