नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा 2019 की चुनावी तैयारियों के लिए संगठन चुनावों को टालते हुए आम चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में ही लड़ने का फैसला ले सकती है।
अमित शाह का तीन साल का कार्यकाल अगले साल जनवरी में ही समाप्त हो रहा है। सूत्रों के अनुसार संगठन चुनाव को लोकसभा इलेक्शन के बाद कराए जाने के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुहर लग सकती है। गौरतलब है 2019 के लोकसभा चुनाव मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं। ऐसे में भाजप नई टीम के साथ चुनाव में नहीं उतरना चाहती। इसलिए उसने मौजूदा टीम को ही बनाए रखने का फैसला लिया है।
भारतीय जनता पार्टी की आज सेतीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की शुरुआत हुई। अमित शाह ने मीटिंग का उद्घाटन करते हुए कहा कि हम 2019 में स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प की शक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्टी ने 'अजेय बीजेपी' का नारा दिया है।
No comments found. Be a first comment here!