नई दिल्ली, 22 सितम्बर, (वीएनआई) फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील पर दिए गए बयान के बाद घिरी मोदी सरकार ने सफाई पेश करते हुए कहा 'कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है।
रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार का पक्ष रखने हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है। आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं किया है। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर न देश विश्वास कर रहा है, न दुनिया विश्वास कर रही है।
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि बिना किसी गुण और काबिलियत के, सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी से कोई और उम्मीद की भी नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता है।
रविशंकर ने आगे कहा कि, राहुल गांधी क्या चाहते हैं हम राफेल विमान के बारे में सबकुछ बता दे ताकि पाकिस्तान और चीन को सब पता चल जाए। कांग्रेस पार्टी ने इस देश में भ्रष्टाचार की जननी रही है। वह किस हक से सवाल कर रहे हैं। वहीं रविशंकर ने फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनके पूर्व राष्ट्रपति ने ऐसा बयान क्यों दिया, किन मज़बूरी में दिया हम इसके बारे में क्या बोलें? उनके राष्ट्रपति पद हटने के बाद क्या मजबूरी है। यह हमारा कोई वास्ता नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!