नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) रॉबर्ट वाड्रा और विजय माल्या को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के पास पैसे न होने के बाद भी निवेश किया और उन्हें इनकम टैक्स ने नोटिस भी दिया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2010-11 में रॉबर्ट वाड्रा ने असेसमेंट के आधार पे दिखाया था कि उनकी आमदनी मात्र 37 लाख रुपये थी और अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पाया है कि 43 करोड़ रुपये उनकी आमदनी थी। उन्होंने कहा, 'हम राहुल गांधी जी से पूछना चाहते हैं कि रोबर्ट वाड्रा जिस प्रकार से इनकम टैक्स की चोरी कर रहे थे, इस पर उनका क्या कहना है।' उन्होंने कहा, आज ये साफ़ हो गया है कि जो पोस्टर बॉय ऑफ करप्शन है, उनको किस प्रकार कांग्रेस पार्टी ट्रीट करती थी और किस प्रकार आज की सरकार ट्रीट कर रही है।' भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा विजय मल्ल्या को जो लोन कांग्रेस पार्टी ने दिया आज जिस प्रकार मोदी सरकार संपत्ति को जब्त करके रिकवरी का काम कर रही है उससे एक बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि इस देश में जो भ्रष्ट लोग है अचानक उनमे भय देखने को मिल रहा है। सोनिया गांधी के दामाद पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वाड्रा गोरखधंधे में लगे थे और पैसे न होने पर भी निवेश कर रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!