वॉशिंगटन, 04 दिसंबर, (वीएनआई) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा की शुरुआत करते हुए बीते सोमवार को कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अमेरिका को एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखता है।
सीतारमण ने अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ पेंटागन में द्विपक्षीय वार्ता से पहले कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी के क्षेत्र में परस्पर विश्वास बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका की नई सुरक्षा रणनीति में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को दिए गए महत्व से वह बेहद उत्साहित हैं। सीतारमण ने कहा वर्षों में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों की मजबूत नींव रखी गई है। भारत अमेरिका को महत्वपूर्ण रक्षा साझेदार के रूप में देखता है।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर सहयोग है, इसके अलावा रक्षा, वैज्ञानिक, सह-विनिर्माण और सह-विकास तथा औद्योगिक स्तर पर भी सहयोग का स्तर अच्छा है।
No comments found. Be a first comment here!