नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने डॉक्टरों के लिए 1 हजार पीपीई किट उपलब्ध करवाकर अपना वादा पूरा किया।
एक जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से किया वादा पूरा करते हुए एक हजार पीपीई किट दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचा दी है। गंभीर ने पीपीई किट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने अपना किया वादा पूरा कर दिया है। मैंने एक हजार पीपीई किट लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भिजवा दी है। इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, अब आपके लिए दिल्ली में किए गए वादों को पूरा करने का समय है! अधिक उपकरण प्राप्त किए जा सकते हैं। मुझे जगह और विवरण बताएं।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर और केजरीवाल के बीच कुछ ही दिनों पहले ट्विटर पर ये बात शुरू हुई थी। गंभीर ने 50 लाख रूपये की सहायता राशि दिल्ली सरकार को दी थी लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि मुझे पैसों की नहीं पीपीई किट की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!