पेरिस, 30 दिसम्बर (वीएनआई)| नववर्ष के जश्न के दौरान फ्रांस में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है और देशभर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, देश के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, आतंकवाद के खतरे के मद्देनजर फ्रांस के नागरिकों के साथ ही पर्यटकों की भी सुरक्षा और इस लोकप्रिय उत्सवी मौसम में जश्न के लिए शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
इसी मंशा से सरकार 31 दिसंबर को फ्रांसीसी शहरों में 1,39,400 सुरक्षा बलों की तैनाती करेगी। मुख्य रूप से राजधानी पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसी महीने की शुरुआत में पुलिस ने पेरिस में 19 वर्षीय एक कट्टरपंथी महिला को गिरफ्तार किया था, जिसकी सैनिकों पर हमला करने की योजना थी। इसके अलावा लायन में भी एक 21 वर्षीय शख्स को आतंकवादी हमले की योजना बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!