नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राजनीतिक हालात पैदा हो सकते हैं।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कांग्रेस के विधायकों में असंतोष का कारण पूछते हुए कहा कि असंतोष के चलते ही राज्य में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि दो राज्यों में सियासी संकट झेलने के बाद अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को लेकर डरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है तथा इसी तरह आयोग, निगम और मंडल में नियुक्तियां की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है और यह घबराहट का परिणाम है कि पार्टी अब गलत निर्णय ले रही है।
No comments found. Be a first comment here!