नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में 150 लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा है, दो मरीज ह्रदय रोग के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। बाद में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का पता चल गया है, इनमें से 39 को अस्पताल के ही क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल किया गया है। वहीं एक जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन किये गए इन लोगों में डॉक्टर, नर्स और अस्पताल का बाकी स्टाफ शामिल है। इससे पहले दिल्ली के एम्स में कार्डियो-न्यूरो सेंटर में डॉक्टरों, नर्सों और तकनीशियनों सहित लगभग 30 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!