नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा ये नई ऊर्जा-नई उड़ान देने वाला पावरहाउस है।
पीएमओ के अनुसार नए एयरपोर्ट पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया, ताकि यात्रियों को नई सुविधाएं मिल सकें। इससे देशभर में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।
उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। वहीं प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। गौरतलब है इस एयरपोर्ट को 1400 करोड़ की लागत से 2500 एकड़ से ज्यादा भूमि पर विकसित किया गया है। सबसे खास बात ये है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3000 मीटर लंबा है यानी यहां पर बड़ा विमान आसानी से उतर सकता है। भविष्य में इसका विस्तार भी किया जा सकेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं हैं। यहां एक घंटे में करीब 1280 यात्री उड़ान भर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!