लखनऊ, 12 दिसम्बर (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बसपा मेयर और पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत वंदेमातरम के कथित अपमान पर भाजपा ने बसपा अध्यक्ष मायावती से सवाल पूछा है।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने आज बसपा अध्यक्ष से पूछा कि 'मेरठ नगर निगम में बसपा मेयर और पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान पर पार्टी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करे। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, बसपा अध्यक्ष मायावती बताएं कि उनकी पार्टी के मेयर, पार्षद राष्ट्रगीत का विरोध क्यों कर रहे हैं। वंदेमातरम का नारा लगाकर कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। उसी वंदेमातरम का बसपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमान कर किसकी भावनाओं को तुष्ट किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!