नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से 'मोदी लहर' में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बंपर जीत मिली। हालांकि इस लहर में भी भाजपा के दिग्गज नेता संबित पात्रा को उड़ीसा के पुरी सीट से हराने वाले बीजू जनता दल के दिग्गज नेता पिनाकी मिश्रा ने अहम फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है।
बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा, वो अपना पूरा वेतन और भत्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे, जिससे इसका इस्तेमाल पुरी की जनता के विकास के लिए हो सके। यही नहीं बीजेडी नेता ने अपनी जीत को लेकर पुरी की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, पुरी की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
गौरतलब है बीजू जनता दल के दिग्गज नेता और तीन बार के सांसद पिनाकी मिश्रा ने पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा को 11714 वोटों के अंतर से हराया है। संबित पात्रा को इस चुनाव में जहां 526607 वोट मिले, वहीं बीजेडी के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा के पक्ष में 538321 मत पड़े।
No comments found. Be a first comment here!