लंदन, 16 जनवरी, (वीएनआई) संसद में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या फिर अलग होने को लेकर हुए मतदान में प्रधानमंत्री टरीजा मे की करारी हार हुई है। वहीं इस हार के बाद पीएम थेरेसा को इस्तीफा तक देना पड़ सकता है।
ब्रेग्जिट समझौते के पक्ष में 202 वोट तथा विपक्ष में 432 वोट पड़े हैं। डील खारिज होने के बाद ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से अलग होने की योजना खटाई में पड़ गई है। गौरतलब है कि ब्रेग्जिट से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। अभी इसमें दो महीने का समय बचा है। अब ब्रिटिश संसद में प्रस्ताव पारित नहीं होने की स्थिति में ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना खटाई में पड़ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!