नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच का जारी जुबानी जंग के बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने दावा किया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में 42 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सियासी अखाड़ा बन गया है।
बिप्लब देब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने 13 संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और मैंने इस बात को महसूस किया है कि भाजपा यहां 23 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी भाजपा समर्थकों पर राजनीतिक खोखलेपन की वजह से हमला कर रही है। टीएमसी की वजह से ही उन्हें रोड शो और रैली करने की इजाजत नहीं मिली। देब ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानबूझकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भड़का रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि प्रदेश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराए जाएं। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा की वजह से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
वहीं टीएमसी के नेता आशीष लाल सिन्हा ने बिप्लब देब के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का यह बयान खोखला है और इसका कोई भी आधार नहीं है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवे और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है। आखिरी चरण में 8 राज्यों में 59 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। जबकि चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!