पटना, 15 जून, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है।
बिहार की नीतीश सरकार ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। हाल के दिनों में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों में जितेंद्र कुमार को एडीजी (मुख्यालय) बनाया गया है। जबकि एनएच खान को आईजी (मुख्यालय) के तौर पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा कुंदन कृष्ण को एडीजी सह अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है। विकास बर्मन को समस्तीपुर के एसपी बनाया गया है जबकि जितेंद्र कुमार को सिटी एसपी पटना ईस्ट बनाया गया है।
वहीं कार्तिकेय के. शर्मा को विशेष शाखा पटना के एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को बीएसपीबी बगहा के कमांडेंट, ए के अम्बेडकर को एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं वितन्तु, बी श्रीनिवासन को एडीजी एस.सी.आर.बी एवं आधुनिकीकरण, सुशील कुमार को एसपी लखीसराय और अरविंद कुमार गुप्ता को बांका एसपी बनाया गया है। इसके अलावा राजीव रंजन (1) को अरवल का एसपी, राजेन्द्र कुमार (2) को एसपी बगहा, गणेश कुमार को डीआईजी मुजफ्फरपुर, उमाशंकर प्रसाद को एसपी एटीएस और हरप्रीत कौर को कमांडेंट BMP-5 पटना नियुक्त किया गया है।गौरतलब है नीतीश सरकार ने शराबबंदी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग को अहम निर्देश दिए गए जिसमें थानों से लिखित में लेने के लिए कहा गया कि उनके इलाके में शराब का करोबार नहीं हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!