उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावो के लिये मायावती ने दलितो,मुस्लिमो पर खास ध्यान देते हुए सोशल इंजीनियरी के फार्मूले के साथ जारी की ४०३ प्रतयाशियो की सूची

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Jan 2017 | राजनीति
altimg
लखनउ/नई दिल्ली,३ जनवरी(वी एन आई) उत्तर प्रदेश के आगा्मी विधान सभा चुनाव के लिए बहुजन पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आजसोशल इंजीनियरी के फार्मूले के साथ ४०३ प्रतयाशियो की सूची जारी कर दी जिसमे .दलितो,मुस्लिमो और पिछड़ोपर खास ध्यान दिया गया है.इनमे 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.मायावती का कहना है कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कितना बीएसपी के आंदोलन से जुड़ा रहा है. प्रदेश के आगा्मी विधान सभा चुनाव मे मुस्लिम दलित वोटो पर नजर रख कर चल रही मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज सपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करे.मायावती ने अपील की कि सपा के परिवारवाद से जनता निजात दिलाए. उन्होंने कहा कि बीएसपी को पूर्ण बहुमत से जनता सत्ता में लाएगी. मायावती ने कहा कि सपा परिवार में झगड़े पर पीएम भी नहीं बोले,जाहिर है सपा-बीजेपी की मिलीभगत चल रही है और भाजपा उल्टे विपक्ष पर गलत आरोप लगा रही है्कि सपा अय्र बसपा की अंदरुनी मिलीभगत है,मायावती ने कांग्रेस पर भी हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी वर्षों तक जनता को गुमराह करती रही, कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी भी गुमराह कर रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में चुनावी रैली के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता मोदी सरकार से परेशान हो गई है। मायावती ने नोटबंदी को देश के इतिहास में काला अध्याय बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्हें नोटबंदी से क्या मिला? सरकार के नोटबंदी के फैसले से 90 फीसदी जनता को परेशानी हुई है जिससे कई लोगों की जानें गई। लोगों को पहले की तरह पैसे निकालने की आजादी मिलनी चाहिए। मोदी सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि अच्छे दिन के आसार बहुत कम दिख रहे हैं। मायावती ने कहा कि उम्मीद है कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे और उन्हें अपने पैसे खर्च करने की आजादी होगी। मायावती ने कल लखनऊ में प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में भाड़े पर लोगों को लाया गया था। मोदी सरकार जनता का ध्यान नोटबंदी से हटाने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नाकामी छुपाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने नोटबंदी की. मायावती ने आरोप लगाया कि धन्ना सेठों को छोड़ देश के 90% लोग परेशान हुए हैं. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी की गलत कार्यशैली से जनता में चिंता है. मायावती ने उम्मीद जताई कि नए साल में भाजपा और पी एम को सद्बुद्धि आएगी. उन्होंने कहा कि पी अम के संबोधन से साफ़ है कि उम्मीदें पूरी नहीं होंगी. ग़रीब-मध्य वर्ग उम्मीद लगाए बैठा था. ग़रीब सोच रहा था कि खाते में 15-20 लाख आएंगे. मायावती ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में बीजेपी घिनौनी राजनीति कर रही. उन्होंने पीएम को घेरते हुए कहा कि गरीबों को मकान देने का वादा क्या हुआ, नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गए, जनता को राहत नहीं मिली. मायावती ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता में आशंकाएं पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएम को कालेधन, भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए. अबतक कितना कालाधन पकड़ा गया. जवाब दे सरकार.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india