नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान का बंटवारा करने का इंदिरा गांधी ने कभी श्रेय नहीं लिया, उन्होंने इसका पूरा श्रेय सेना के जवानों दिया था। उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि यह उनकी उपलब्धि है और इसके नाम पर कभी वोट नहीं मांगा। उस समय पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने श्रेय सेना के जवानों को दिया गया, लेकिन मोदी हर चीज का श्रेय वह खुद लेना चाहते हैं। अशोक गहलोत ने कहा प्रधानमंत्री की कोई उपलब्धि नहीं है, यही वजह है कि वह सेना के जवानों के पीछे छिप रहे हैं। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं, उनके शौर्य का सम्मान करते हैं, लेकिन मोदी उनके नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!