नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) दीपावली के उत्सव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिवाली पूजन में उनकी पत्नी सुनीता, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए हैं।
गौरतलब है दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर आज शाम सामूहिक दिवाली पूजन उत्सव का आयोजन किया। वहीं अक्षरधाम मंदिर के गेट नंबर चार के पास सजे पंडाल में पूजा की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इस पूजन कार्यक्रम का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया।