1 फरवरी 2003 को भारतीय मूल की अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला अपने 6 अन्य साथियों के साथ अंतरिक्ष से धरती पर लौट रही थी। उनका अंतरिक्ष यान कोलंबिया शटल STS-107 धरती से करीब दो लाख फीट की ऊंचाई पर था । उनका यान अमेरिका के टैक्सस में उतरने वाला था। सब लोग यान के धरती पर लौटने का इंतजार कर रहे थे । तभी एक बुरी खबर आयी कि नासा का इस यान से संपर्क टूट गया है। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते इस अंतरिक्ष यान का मलबा टैक्सस के डैलस इलाके में लगभग 160 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैल गया। इस हादसे में कल्पना चावला सहित सातों अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई।उनका जन्म 17 मार्च 1962 को करनाल में हुआ था !
No comments found. Be a first comment here!