नई दिल्ली, 27 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर जारी सियासी बयानबाजी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भाजपा को घेरते हुए भाजपा पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी शाहीन बाग में बंद रास्ते को खोलना नहीं चाहती। यही नहीं उन्होंने शाहीन बाग का रास्ता खोलने की तारीख भी बताई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घंटे में रास्ता खुलवाओ।'
केजरीवाल ने आगे कहा, मैं इस बारे में कई बार कह चुका हूं कि इस देश के अंदर संविधान के तहत हर किसी को विरोध प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन उस विरोध प्रदर्शन की वजह से आम जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर आता है, वह इसका समाधान क्यों नहीं कर रही है? अभी रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इतने में वह शाहीन बाग हो आते। दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं सुधरेगी, काम करने से सुधरेगी।
No comments found. Be a first comment here!