नई दिल्ली, 14 फरवरी (वीएनआई)| तमिलनाडु में जारी राजनीतिक संकट के बीच एआईएडीएमके की महासचिव वी.के.शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर आज सर्वोच्च न्यायालय ने करारा झटका देते हुए आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें मिली सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया।
इस फैसले से राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम का फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है। गौरतलब है तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के बागी होने के बाद एआईएडीएमके दो गुटों में बंट गया है। एक की कमान पन्नीरसेल्वम तो दूसरे की कमान शशिकला संभाल रही हैं।
न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष तथा न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को खारिज करते हुए शशिकला तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। सर्वोच्च न्यायालय ने शशिकला तथा अन्य को तत्काल निचली अदालत के समक्ष समर्पण करने का निर्देश दिया है और उन्हें सजा की बाकी अवधि जेल में गुजारने का आदेश दिया है। फैसला देते वक्त न्यायमूर्ति रॉय ने समाज में जड़ जमाते भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जताई है।