नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल किया है।
अरविन्द केजरीवाल ने मंत्री इमरान हुसैन से पर्यावरण, वन एवं वन्य जंतु विभाग का चार्ज छीनकर कानून मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दिया है। हालांकि, इमरान हुसैन खाद्य और आपूर्ति विभाग मंत्री ही बने रहेंगे। दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री सहित 7 मंत्री हैं जिसमें केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री जल विभाग की जिम्मेदारी अपने पास रखी हुई है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा 10 विभाग उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास हैं। दूसरे नंबर पर सत्येंद्र जैन के पास 7 विभाग और तीसरे नंबर पर कैलाश गहलोत 6 विभाग के साथ आ गए हैं। जबकि सबसे कम विभाग अब इमरान हुसैन के पास हैं।
No comments found. Be a first comment here!