नई दिल्ली, 05 मई, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उपर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने पर मेरे ऊपर हमला हुआ है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में उनके उपर यह नौंवा हमला है और मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पांचवा हमला है, मुझपर 33 मामले दर्ज हैं। मुझे नहीं लगता है कि भारत का ऐसा इतिहास रहा है कि इस तरह के हमले किसी मुख्यमंत्री पर बार-बार किए गए हो। इस देश में दिल्ली का मुख्यमंत्री एक मात्र ऐसा मुख्यमंत्री है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विपक्ष दल के हाथ में हैं और वह भारतीय जनता पार्टी है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि इस हमलावर को इसलिए भेजा गया, ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है देश को कि मोदी जी के खिलाफ जो भी बोलेगा, इस देश के अंदर उसको बक्शा नहीं जाएगी। ये तानाशाही है कि अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कर दिया जाए। केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला होता है और केंद्र सरकार कहती है कि हमे कोई शिकायत नहीं मिली है, लिहाजा हम आगे की कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। यह अरविंद केजरीवाल पर हमला नहीं है, यह हमला दिल्ली के जनमत पर है।
No comments found. Be a first comment here!