नई दिल्ली, 02 जनवरी, (वीएनआई) संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान आज लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा के दौरान कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो टेप पर भारी हंगामा हुआ। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार की तरफ से जवाब दिया।
लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने राफेल को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और आरोपों की झड़ी लगी दी। वहीं सरकार की ओर से अरुण जेटली ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि यह टेप फर्जी है और राहुल गांधी को लड़ाकू विमान और ऑफसेट की सामान्य जानकारी भी नहीं है। जेटली ने राफेल डील को यूपीए से भी सस्ता बताते हुए कहा कि बेसिक राफेल हवाई जहाज का दाम यूपीए के समय से 9% सस्ता है, पूरी तरह हथियारों से लैस राफेल का दाम यूपीए के समय से 20% सस्ता है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा, मैंने पीएम के इंटरव्यू का एक हिस्सा देखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी उन पर आरोप नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि यह गलत बात है, राफेल की सच्चाई पूरा देश उनसे जानना चाह रहा है। राहुल ने आगे कहा कि आज मीडिया में गोवा के एक मंत्री की टेप रिकॉर्डिंग सामने आई है। उन्होंने टेप चलाने की मांग भी की, जिसका वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विरोध किया और संसद में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। वहीं जेटली ने कहा कि कांग्रेस का टेप फर्जी है। जबकि स्पीकर ने आगे कहा कि राहुल जी आप इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते हैं और यह सब कार्यवाही की रिकॉर्डिंग में नहीं जाएगा। आप लिखित में टेप की पुष्टि कीजिए।
No comments found. Be a first comment here!