नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस के निशाना साधने के एक दिन बाद बीजेपी नेता जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर राहुल ने बिना मास्टर डिग्री के एमफिल कैसे किया।
अरुण जेटली ने फेसबुक ब्लॉग में राहुल गांधी की डिग्री को लेकर कहा कि राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता का ऑडिट कई सवालों को छोड़ देगा, जिसका उत्तर नहीं मिला है। एक दिन बीजेपी प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता पर फोकस होगा। लेकिन राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता ऑडिट उत्तर देने के लिए कई सवालों छोड़ सकता है। आखिरकार उन्होंने बिना मास्टर डिग्री के कैसे एमफिल पूरा किया। गौरतलब है केंद्र की मोदी सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी ने अपने ग्रेजुएट होने को लेकर गलत जानकारी दी थी। वहीं इसके एक दिन बाद आज केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस प्रमुख ने बिना मास्टर डिग्री के एमफिल कैसे किया।
No comments found. Be a first comment here!