नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भाजपा ने इसे देश का गौरव बताया।
वित्तमंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण ने मसूद अजहर पर लगे बैन को देश के लिए गर्व और विजय का पल बताया। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र की ओर से यह घोषणा उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, उनके कई दौरों और विदेश मंत्रालय के लगातार प्रयासों के कारण ये संभव हो सका है।
जेटली ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर अफसोस जताते हुए कहा कि विपक्ष इसे भी राजनीतिक मुद्दे की तौर पर देख रहा है। उन्होंने कहा, 'विपक्ष के कुछ मित्रों को लगता है कि अगर इस जीत में शामिल हो गए तो शायद इसकी राजनीतिक कीमत उनको देनी होगी। यही कारण है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहते हैं है कि इनविजिबल सर्जिकल स्ट्राइक हमने भी की। जब बालाकोट में हम सफल होते हैं तो संदेह करने लगते हैं।' वित्त मंत्री ने विपक्ष से सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, जिस प्रयास में ये देश लगा था 10 वर्षों से उसमें कल हम सफल हुए तो कहते हैं ये तो तुच्छ है इसमें बिग डील क्या है? पुरानी परंपरा है कि विदेश नीति और सुरक्षा नीति के संदर्भ में हम एकजुट हैं, लेकिन उस परंपरा को हम तोड़ें यह पिछले कुछ दिनों का चलन है। देश को जो यह गौरव प्राप्त हुआ है उसमें कम से कम इस देश का विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए।
No comments found. Be a first comment here!