नई दिल्ली, 29 जनवरी, (वीएनआई) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नजफगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहीन बाग की चर्चा करते हुए कहा कि 8 फरवरी को लोगों का हर एक वोट बताएगा कि वे शाहीन बाग के साथ हैं या भारत माता के साथ।
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, '8 तारीख को जब आप मतदान करें, तो ऐसे मत सोचना कि आपका एक वोट अजीत भाई को विधायक बनाएगा। आपका एक वोट पूरे देशभर में यह संदेश देनेवाला है कि नजफगढ़ शाहीन बाग वालों के साथ है या भारत माता के बेटों के साथ। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर दंगे भड़काने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा, केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी लोगों को उकसाती है। उनको उकसाया, दंगे कराए। कहते हैं कि हम इनके साथ हैं। आज भी मनीष सिसौदिया ने कहा कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। मैं फिर से नजरफगढ़ की वीर भूमि से केजरीवाल से पूछता हूं कि आप शाहीन बाग के साथ हैं क्या? केजरीवाल 'ना' नहीं कहते हैं। गौरतलब है कि नजफगढ़ से अजीत खड़खड़ी बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
No comments found. Be a first comment here!